हम आपके लिए मौत से लड़ेंगे....क्या आप हमारे लिए घर पर रह सकते हैं - देवास पुलिस
देवास पुलिस....हम आपके लिए मौत से लड़ेंगे....क्या आप हमारे लिए घर पर रह सकते हैं...

 


देवास। 27 मार्च से कर्फ्यू लगने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और शहर में लगातार गश्त कर लोगों को समझाइस दे रहे है कि घरों में रहें ।जिससे उनके साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा कोरोनावायरस से हो सके। इसको लेकर जिला प्रशासन ने उज्जैन चौराहे पर एक जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें एसपी कलेक्टर सहित आला अधिकारी अपने हाथों में तख्ती लिए खड़े थे। जिस पर लिखा था देवास पुलिस.... हम आपके लिए मौत से लड़ेंगे.... क्या आप हमारे लिए घर पर रह सकते हैं....। इस तरह के स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास प्रशासन ने किया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहकर प्रशासन को सहयोग करें।