तीसरा मामलारू नया कोरोनावायरस

तीसरा मामलारू नया कोरोनावायरस
नीदरलैंड के सीवेज में भी नया कोरोनावायरस (ै।त्ै-ब्वट-2) मिला है। अमेरिका में कोरोना के पीड़ित पहले मरीज के मल में भी यह पाया गया है। नए कोरोनावायरस पर चीन में हुई एक और रिसर्च कहती है जब यह वायरस पाचन तंत्र की अंदरूनी लेयर को संक्रमित करता है ऐसे 50 फीसदी से अधिक मरीजों के मल से संक्रमण फैल सकता है। जांच में निगेटिव होने के बाद भी 20 फीसदी मरीजों के मल से यह फैल सकता है।
रिपोर्ट निगेटिव लेकिन मल की जांच पॉजिटव, चीन में ऐसे कई मामले
एक और रिसर्च 205 मरीजों पर की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 फीसदी मरीजों के मल में जिंदा कोरोनावायरस मिला। चीन में ऐसे मामले  भी सामने आए हैं जब मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन मल में यह वायरस पाया गया। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, जांच निगेटिव आने के 5 हफ्ते बाद तक यह मल में पाया जा सकता है।
कैसे बचा जाए
शौच के लिए खुले में न जाएं।
शौच करने या हॉस्पिटल से आने के बाद हाथ जरूर धोएं।
दिन में कई बार 20 सेकंड तक हाथों को धोएं। 
रोजाना शौचालय की सफाई करें।
अधपका खाना न खाएं और खाना परोसते समय बर्तन में नमी या पानी नहीं होना
(दैनिक भास्कर से साभार)