" alt="" aria-hidden="true" />
उज्जैन। कोरोना वायरस संक्रमित 65 वर्षीय महिला की मौत के बाद अब तक स्वास्थ्य अमले ने 33 लोगों के नमूने जांच के लिए इंदौर भेजे हैं। इनमें से 9 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। शेष की रिपोर्ट आना शेष है। जांसापुरा, केडीगेट सहित कुछ अन्य इलाकों में अब तक 118 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं मृतक महिला का एक स्वजन में संक्रमण पाया गया है। वह इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। शुक्रवार को जुमे की नमाज समाजजनों द्वारा घर से अदा की गई। रास्ते ही बंद किए मंदसौर में नियमों का पालन नहीं करने से पुलिस ने अधिकांश रास्ते बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिए। पहले दिन इसका असर भी हुआ। हालांकि कुछ लोगों को डंडे भी पड़े। कुच़ड़ौद से लाए गए पांच संदिग्धों की रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है और सभी को क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया है। शहर में प्रशासन ने दुकानों को खुलवाकर खराब मिठाई व नमकीन भी नष्ट कराया गया।
उज्जैन के आइसोलेशन वार्ड में 13 नए संदिग्ध मरीज भर्ती
उज्जैन के आइसोलेशन वार्ड में 13 नए संदिग्ध मरीज भर्ती